सोमवार, 19 दिसंबर 2016

जानिये गहने धारण करने के लाभ क्या है?

सनातन हिन्दू धर्म में महिलाओ के सोलह श्रृंगार करने की प्रथा है। आइये इनमे से कुछ प्रमुख गहनों के धारण करने से होने वाले लाभ के बारे में जाने:-

1 चूड़ी - गर्भाशय के रूगो से मुक्ति।

2 मंगलसूत्र - पेट के रोगों से मुक्ति।

3 बिंदी - नेत्र व् सिर दर्द के रोगों से मुक्ति।

4 टिका - स्मरण शक्ति तेज करता है।

5 कान की बाली - लकवादि के रोगों से मुक्ति।

6 करधनी - रीढ़ व् कमर के रूगो से मुक्ति।

7 बिछुआ - सिर व् गले के रोगों से मुक्ति।

8 सिंदूर - प्रजनांगों के रोगों से मुक्ति।




2 टिप्‍पणियां: