बुधवार, 25 जनवरी 2017

कमाय गए धन का खर्च किन कार्यो में करे?

सनातन हिन्दू धर्म से धर्मोपार्जित धन को पांच प्रकार से विभाजित करके खर्च करना बताया गया है:-

धर्म :- धन का पहला भाग धर्म के कार्य में करना चाहिए। दान, यज्ञ, पूजन, हवन इत्यादि में धर्म के निमित्त खर्च किया जा सकता है।

यश:- दूसरा भाग अपनी यश के वृद्धि के लिए करनी चाहिए। यथा कुआँ तालाब विश्रामालय मंदिर इत्यादि का निर्माण कराना चाहिए।

अर्थ:- धन का तीसरा हिस्सा अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाने में खर्च करना चाहिए ताकि आय का स्रोत बना रहे।

काम:- धन का चौथा हिस्सा अपने कामनाओ अर्थात जो अपने आजीविका के लिए आवश्यक हो उन कामनाओ यथा भोजन शयन परिवार का पालन पोषण इत्यादि में करना चाहिए।

स्वजन:- धन का पाँचवा हिस्सा अपने सगे संबंधियो रिश्तेदारो मित्रो अतिथियों के लिए खर्च करना चाहिए।


यह भी पढ़े:-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें